उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में स्नो फॉल के बीच अनोखे अंदाज में दिखे 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, पुलिस की वर्दी में कर रहे शूटिंग - बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार

बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मसूरी में अपकमिंग फिल्म रत्सासन की रीमेक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. आज मसूरी में बर्फबारी हुई तो पुलिस की वर्दी पहने अक्षय कुमार ने बर्फबारी के बीच मस्ती की.

akshay kumar enjoy snowfall in mussoorie
अक्षय कुमार ने मसूरी में बर्फ के फाहों के बीच की मस्ती

By

Published : Feb 3, 2022, 9:26 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 12:21 PM IST

मसूरीःबॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार इन दिनों मसूरी में हैं. जो अपनी अपकमिंग फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं. गुरुवार को मसूरी में अचानक बर्फबारी हुई तो अक्षय खुद को रोक नहीं पाए और आसमान से गिरती बर्फ की फाहों के बीच जमकर मस्ती की.

दरअसल, पुलिस की वर्दी पहने अक्षय कुमार ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें अक्षय ने लिखा है कि 'मसूरी यू आर ए ड्रीम तो शूट.' वहीं, फिल्म की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की है और लिखा 'ऐसी नौकरी पाने के लिए आभारी हूं जो मुझे ऐसे खूबसूरत अनुभवों को जीने में मदद करती है. मसूरी, आप शूटिंग करने का सपना देख रहे हैं.'

अक्षय कुमार ने मसूरी में बर्फ के फाहों के बीच की मस्ती.

ये भी पढ़ेंःरत्सासन फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, रकुल प्रीत संग फिल्माए सीन

बता दें कि साउथ की फिल्म रत्सासन का रीमेक हिंदी में किया जा रहा है. जिसकी शूटिंग उत्तराखंड के मसूरी, धनौल्टी और देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही है. जिसकी शूटिंग के लिए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और इस फिल्म की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मसूरी में हैं. बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रत्सासन को लेकर अभी से दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

इंप्रेशन ग्रुप के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर मयंक तिवारी हैं. जबकि, फिल्म के निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी हैं. अक्षय कुमार पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म सस्पेंस एवं थ्रिलर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले फिल्म के सीन विदेशों में भी फिल्माए जा चुके हैं और अब फिल्म को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जो जल्द ही दर्शकों के बीच होगी.

Last Updated : Feb 4, 2022, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details