देहरादून: उत्तराखंड में यूं तो लॉकडाउन-2 के खत्म होने के बाद सरकार की तरफ से राहत दी गयी है. लेकिन कई सेक्टर अब भी लॉकडाउन की पाबंदियों में घिरे हुए हैं. खासतौर पर पर्यटन पर आधारित होटलों के व्यवसायी तो आने वाले समय पर नुकसान में ही रहने पर चिंता जाहिर कर रहे हैं. इसी को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से होटल व्यवसायियों ने मुलाकात की है, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें राहत देने का भरोसा दिलाया है.
बता दें, त्रिवेंद्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से राज्य में पर्यटन और लोगों के आवागमन न होने से होटल संचालकों और होटल एसोसिएशन को काफी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है. होटलों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को वेतन देने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड में पर्यटन की दृष्टि से यह सबसे महत्तवपूर्ण समय है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न समस्याएं रखीं.