देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी नेता इन दिनों पार्टी में सक्रिय सदस्य बनने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. सक्रिय सदस्य बनने के लिए 50 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलानी होती है. जिसके बाद सक्रिय सदस्य को ही पार्टी जिम्मेदारी सौंपती है. इस नियम की वजह से इन दिनों पार्टी के नेता सदस्यता अभियान में जोर-शोर से लगे हुए हैं.
दरअसल, पार्टी में 50 सदस्य जोड़ने वाले को ही सक्रिय सदस्य माना जाता है. यही सक्रिय सदस्य भविष्य में पार्टी की किसी भी जिम्मेदारी या पद के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं. भाजपा संगठन के इन्हीं नियमों के चलते इन दिनों पार्टी के नेता अपने टारगेट को पूरा करने के लिए लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने में जुटे हुए हैं.