पौड़ी/हल्द्वानी/खटीमाःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पौड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जिला पंचायत सभागार में स्थापित MCMC सेल का भौतिक निरीक्षण किया. साथ ही समाचार पत्रों में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से संबंधित विज्ञापनों, आदर्श आचार संहिता से जुड़ी हुई खबरों का अवलोकन किया. उधर, हल्द्वानी में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे सभी शस्त्र धारकों को 2 दिन के भीतर शस्त्र जमा करने का अल्टीमेटम दिया है.
पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने टीवी के माध्यम से की जा रही विभिन्न चैनल और केबल नेटवर्क की निगरानी का भी अवलोकन किया गया. इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को कोविड के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण चल रहा है और इसके मद्देनजर सभी लोगों को कार्य करते समय सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जोगदंडे ने कहा कि सभी समाचार पत्रों, चैनलों की सख्ती से निगरानी की जा रही है. अगर चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं होता तो ऐसे में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
समाचार पत्रों-सोशल मीडिया पर पैनी नजर. ये भी पढ़ेंःबीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने ही मंत्री यतीश्वरानंद पर लगाया अवैध खनन का आरोप, दूसरे को टिकट देने की मांग
2 दिन के भीतर शस्त्र जमा नहीं कराने पर होगा लाइसेंस रद्दःविधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हथियार जमा कराए जा रहे हैं. हल्द्वानी में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने साफ निर्देशित किया है कि 2 दिन के भीतर में जो लोग भी अपना शस्त्र जमा नहीं कराएंगे, उनके लाइसेंस को निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. आंकड़ों के मुताबिक, पूरे कुमाऊं मंडल में 24,633 लाइसेंसी शस्त्र धारक हैं. जिसमें 16 जनवरी तक 16,107 लोगों ने अपने शस्त्र को जमा कराए हैं.
उधम सिंह नगर में कुल 10,136 हथियार हैं, जिसमें से 8,052 जमा हुए हैं. नैनीताल जिले में 8,123 हथियार में से 4,203 जमा हुए हैं. पिथौरागढ़ में 2,201 हथियार में 980, अल्मोड़ा में 2,142 हथियार में 1,554, चंपावत जिले में 816 हथियार में 646 जमा हुए हैं. वहीं, बागेश्वर में 1,215 हथियार में 672 हथियार जमा हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, कुमाऊं मंडल में करीब 66% हथियार जमा किए जा चुके हैं. जबकि, बाकी हथियारों की जमा करने की कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ेंःगंगोत्री विधानसभा: BJP में 'एक अनार सौ बीमार', कांग्रेस आश्वस्त, AAP ने झोंकी ताकत
सितारगंज में ईवीएम और पोस्टल बैलेट की ट्रेनिंगःसितारगंज विधानसभा में आज मतदान अभिकर्ताओं को वोटिंग कराने की जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि किस तरीके से ईवीएम से मतदान कराएंगे. ट्रेनिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने पर जोर दिया गया. ट्रेनर ललित नारायण बिष्ट ने बताया कि ईवीएम, पोस्टल बैलेट की जानकारी दी गई है. जिससे चुनाव को आसानी से संपन्न कराया जा सके.