ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में प्रतिबंध के बावजूद भी पॉलीथिन और वन टाइम यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. नगर निगम ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान छेड़ा तो व्यापारियों में खलबली मच गई. व्यापारियों के विरोध को देखते हुए एसडीएम, नगर आयुक्त और पुलिस ने संयुक्त रूप से व्यापारियों के साथ बैठक की.
ऋषिकेश: पॉलीथिन के प्रयोग पर जारी रहेगी कार्रवाई, व्यापारियों से मिलेगा सहयोग - rishikesh dehradun use of polythene
ऋषिकेश में प्रतिबंधित होने का बावजूद भी पॉलीथिन और वन टाइम यूज प्लास्टिक का खूब इस्तेमाल हो रहा है. वहीं, जब नगर निगम ने इस पर कार्रवाई शुरू की तो व्यापारियों ने इसका विरोध किया. ऐसे में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी, नगर निगम प्रशासन और पुलिस के साथ व्यापारियों की बैठक हुई
बैठक में व्यापारियों से पॉलीथिन का प्रयोग ना करने की अपील की गई. इस दौरान एसडीएम ने व्यापारियों को साफ कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई होना तय है. व्यापारियों ने कार्रवाई से बचने के लिए प्रशासन से पॉलीथिन कंपनियों को वापस भेजने के लिए 15 दिन का समय मांगा है.
यह भी पढे़ं-GROUND REPORT: धर्मनगरी में गंदे नालों की टैपिंग का 'टेस्ट', जानिए प्रशासन के दावों की हकीकत
नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने साफ तौर पर कहा की ऋषिकेश में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी पॉलीथिन बेचता या खरीददता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.