उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों की भी खैर नहीं, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई. पुलिस निदेशालय ने एसपी और एसएसपी को किया निर्देशित.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 27, 2019, 1:22 PM IST

देहरादून:अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस निदेशालय ने सभी जनपदों के एसपी और एसएसपी को पत्र लिखकर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. साथ ही जनपदों नें इन पुलिसकर्मियों को चिन्हित भी किया जायेगा. जिसके बाद निदेशालय इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

जानकारी देते प्रकाश चंद्र आर्य.

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि पुलिसकर्मी होने से पहले सभी आम नागरिक हैं. पुलिसकर्मी पर भी नियम-कानून लागू होता है. सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस जनता को नियमों का अनुपालन करवाती है. इसलिए पहले उन्हें खुद नियमों का पालन करना होगा.

बताया जा रहा है कि ट्रैफिक निदेशालय पिछले कई दिनों से ऐसे पुलिसकर्मियों पर नजर बनाये हुए था जो यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न जिलों से भी निदेशालय को पुलिसकर्मियों से जुड़ी शिकायतें मिल रही थी. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना ने सभी जनपदों के एसपी और एसएसपी को यह पत्र भेजा है.

बता दें कि अक्सर पुलिसकर्मी बिना हेलमेट और गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते नजर आते हैं. पुलिस कर्मियों को ट्रिपल राइडिंग करते हुए भी अक्सर देखा जाता है. नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे पुलिसकर्मियों पर भी अब महकमा नकेल कसने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details