उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वाले हो जाएं सावधान, ऋषिकेश पुलिस एक्शन मोड में है - ऋषिकेश न्यूज

सड़क के किनारे और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ पुलिस अब एक्शन मोड में है. दरअसल, ऋषिकेश की सड़कें अतिक्रमण की वजह से काफी संकरी हो गई हैं. इसी वजह से सड़क के किनारे वाहन खड़े करने के बाद जाम लगना शुरू हो जाता है.

अनधिकृत पार्किंग

By

Published : May 13, 2019, 5:27 PM IST

ऋषिकेशःचारधाम यात्रा को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नए प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने अब नो पार्किंग जोन और सड़क के किनारे खड़े वाहनों को क्रेन द्वारा टो करना शुरू कर दिया है. नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की वजह से घंटों जाम लगा रहता है. यही कारण है कि पुलिस अब ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई.
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या से यात्रियों को रोज दो चार होना पड़ता है, वहीं पुलिस को भी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में घंटों पसीना बहाना पड़ता है. यही कारण है कि ऋषिकेश पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कुछ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक-दूसरे पर जमकर की पत्थरबाजी


सड़क के किनारे और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ पुलिस अब एक्शन मोड में है. दरअसल, ऋषिकेश की सड़कें अतिक्रमण की वजह से काफी संकरी हो गई हैं. इसी वजह से सड़क के किनारे वाहन खड़े करने के बाद जाम लगना शुरू हो जाता है.

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नैनवाल ने बताया कि ऋषिकेश में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अब अभियान चलाते हुए सड़क के किनारे खड़े वाहनों को क्रेन से कोतवाली ला रही है. उन्होंने कहा कि जो भी अपने वाहन नो पार्किंग जोन और व्यस्त सड़क के किनारे खड़े करता है, उनकी गाड़ियों को कोतवाली लाकर सीज किया जाएगा या फिर कोर्ट का चालान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details