उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, वीकेंड में होगा सैनिटाइजेशन - encroachment in Doon markets on weekends

राजधानी की सड़कों, दुकानों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम तीन बार चेतावनी देने के बाद सख्त कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को दून के सभी बाजारों को सैनिटाइज किया जाएगा.

streets-and-markets-of-doon
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

By

Published : Sep 17, 2020, 10:38 PM IST

देहरादून: नगर निगम शहर की सड़कों और बाजारों में अतिक्रमण करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई करेगा. नगर प्रशासन अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पहले चेतावनी देगा. तीन बार चेतावनी के बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो निगम अतिक्रमण से सम्बंधित दुकान को सील करने का काम करेगी. नगर निगम प्रशासन की मानें तो लॉकडाउन से पहले हटाये गए अतिक्रमण को लॉकडाउन के बाद शहर भर में दोबारा से खड़ा कर दिया गया है.

नगर निगम के 100 वार्डों में लगातार अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया जा चुका है. जिसमे मुख्य पलटन बाजार, झंडा बाजार, राजा रोड, कांवली रोड, डिस्पेंसरी रोड, चकराता रोड, मच्छी बाजार सहित सभी बाजारों में लगातार अतिक्रमण हो रहा है. वहीं, सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण के कारण सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-भारत-चीन तनाव के बीच भारतीय सेना ने तैयार कीं बोफोर्स तोपें

नगर निगम प्रशासन के अनुसार एक हजार से ज्यादा दुकानदारों ने अस्थाई या स्थायी अतिक्रमण किया हुआ है. नगर निगम ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है. इसके तहत पहली बार दुकानदार को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जाएगी. साथ ही सामान भी हटा दिया जाएगा. इसके बाद फिर भी अगर अतिक्रमण नहीं हटता है तो दूसरी बार कार्रवाई के तहत ज़ुर्माना लगाया जायेगा. इसके बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटाता है तो तीसरी बार मे दुकानदार का सामान जब्त कर दुकान को सील कर दिया जाएगा.

मेयर से मुलाकात करते दून उद्योग- व्यापार मंडल के प्रतिनिधि.

पढ़ें-BRO ने भारत की अंतिम चेक पोस्ट रिमखिम तक तैयार की सड़क, चीन सीमा पर आर्मी की पहुंच आसान

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम की टीम बार-बार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का काम करती है. मगर टीम कते वापस आने के बाद फिर से अतिक्रमण कर दिया जाता है. इस बार नगर निगम की टीम अतिक्रमण से सम्बंधित दुकानदार को तीन बार चेतावनी देगी. उसके बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटाता है तो चौथी बार में दुकान को सील करने का काम किया जाएगा.

पढ़ें-वन्य जीवों की जान को खतरा, खा रहे हैं ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़ा कचरा

शनिवार और रविवार को दून को किया जाएगा सैनिटाइज

दून उद्योग व व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने आज शाम मेयर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने शनिवार और रविवार की बंदी के दौरान संपूर्ण देहरादून के व्यापक सैनिटाइजेशन करने के लिए कहा. जिसके बाद मेयर ने आश्वस्त किया की 2 दिनों का समय मिलने से शहर के सभी बाजारों को अच्छे से सैनिटाइज कर लिया जाएगा.

पढ़ें-बाॅलीवुड गीतों के जरिए युद्ध जीतने का व्यर्थ प्रयास कर रहे चीनी सैनिक

बता दें कि दून उद्योग व व्यापार मंडल द्वारा देहरादून के सभी बाजार आने वाले 3 सप्ताह तक शनिवार और रविवार को बंद रखे जाएंगे. 19 सितंबर, 26 सितंबर, 3 अक्टूबर तीनों शनिवार को बाजारों में देहरादून नगर निगम के द्वारा व्यापक सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा. साथ ही सप्ताह के बाकी 5 दिन सभी बाजारों का समय सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक का रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details