देहरादून: राजधानी में इस साल आबकारी विभाग से एक दिवसीय बार लाइसेंस बनाने की अनुमति नहीं मिली है. मगर राजपुर स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक ने अनुमति नहीं होने पर भी एक दिवसीय बार लाइसेंस लेकर शनिवार को अपने रेस्टोरेंट में पार्टी आयोजित कराई. रेस्टोरेंट में हो रही पार्टी की जानकारी जब पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची. लाइसेंस चेक करने के बाद आबकारी अधिकारी से जानकारी ली गई तो विभाग से इस तरह का लाइसेंस जारी न होने की बात पता चली.
यह भी पढ़ें-नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को तीसरा टाइगर रिजर्व बनाने की सिफारिश, सैलानियों की बढ़ेगी आमद
जिलाधिकारी के संज्ञान में मामला आने के बाद निर्देश जारी किए गए है कि लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दीपेंद्र कुमार ने शुक्रवार को जाखन राजपुर स्थित रेस्टोरेंट के लिए शनिवार के लिए एक दिवसीय बार लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. आबकारी विभाग ने एक दिवसीय लाइसेंस जारी करते समय रेस्टोरेंट होने का जिक्र नहीं किया. रेस्टोरेंट संचालक ने एक दिवसीय बार लाइसेंस होने के बाद निमंत्रण दे डाला.