देहरादूनःप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन की गई है. जिसके तहत आम जनता को कुछ छूट दी है तो वहीं, इस बार बीते 40 दिनों से बंद शराब की दुकानें भी खोली जाएंगी. एसओपी के अनुसार शराब की दुकान 9 जून, 11 जून और 14 जून को खुलनी हैं. लेकिन शराब की दुकान खुलने से पहले जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है. जिलाधिकारी ने शराब के स्टॉक का मिलान करने के निर्देश दिए हैं.
बीते साल भी कई शराब ठेकों से शराब बिकी थी. विवादित आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली ही ऐसी है कि उस पर सवाल उठते ही रहते हैं. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा है सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा. 9 जून को शराब ठेके खुलने से पहले इनका स्टॉक चेक करने के निर्देश दिए गए हैं. रजिस्टर व ठेके में उपलब्ध शराब चेक करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है.