उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध सिम विक्रेताओं पर सख्त हुए DIG, सादी वर्दी में पुलिस करेगी छापेमारी - dehradun news

अवैध सिम बेचने वाले मोबाइल और सिम विक्रेता के खिलाफ देहरादून पुलिस कार्रवाई करने जा रही है. अवैध सिम के जरिए आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए डीआईजी ने क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

dehradun
अवैध सिम विक्रेता

By

Published : Feb 5, 2020, 9:57 PM IST

देहरादून: जनपद में अवैध सिम के जरिये होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को अवैध सिम विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्रों में सभी मोबाइल और सिम विक्रताओं का डाटा एक रजिस्टर में रिकॉर्ड रखेंगे और सभी मोबाइल और सिम विक्रेताओं का सत्यापन करने का काम करेंगे. यदि किसी ऐसे व्यक्ति का कोई आपराधिक इतिहास है तो उसकी एंट्री भी की जाएगी.

सभी थानों क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में और मुखबिर के माध्यम से मोबाइल और सिम विक्रेताओं के पास जाकर चेक करेंगे की कोई व्यक्ति अवैध तरीके से बिना कागजात या फिर अन्य किसी पहचान पत्र पर कोई सिम तो नहीं बेच रहा है. यदि ऐसा पाया जाता है तो तत्काल संबंधित मोबाइल और सिम विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: देहरादून: हाउस टैक्स को लेकर मलिन बस्ती के लोगों में रोष, नगर आयुक्त का किया घेराव

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अवैध सिम विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है और इस अभियान के तहत की गई कार्रवाई की डिटेल प्रत्येक दिन शाम को कार्यालय में देनी होगी. साथ ही अवैध सिम बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details