देहरादून: जनपद में अवैध सिम के जरिये होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को अवैध सिम विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्रों में सभी मोबाइल और सिम विक्रताओं का डाटा एक रजिस्टर में रिकॉर्ड रखेंगे और सभी मोबाइल और सिम विक्रेताओं का सत्यापन करने का काम करेंगे. यदि किसी ऐसे व्यक्ति का कोई आपराधिक इतिहास है तो उसकी एंट्री भी की जाएगी.
सभी थानों क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में और मुखबिर के माध्यम से मोबाइल और सिम विक्रेताओं के पास जाकर चेक करेंगे की कोई व्यक्ति अवैध तरीके से बिना कागजात या फिर अन्य किसी पहचान पत्र पर कोई सिम तो नहीं बेच रहा है. यदि ऐसा पाया जाता है तो तत्काल संबंधित मोबाइल और सिम विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.