देहरादून: राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स सहित अन्य तरह की कार्यदाई संस्थाओं द्वारा ट्रैफिक पुलिस से सामंजस्य ना बनाने पर संबंधित एजेंसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वर्तमान समय में शहरभर में स्मार्ट सिटी, पेयजल और PWD जैसे कार्यदाई विभाग अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते आए दिन यातायात व्यवस्था चरमरा रही है. वहीं, त्योहारी सीजन को सीजन को देखते हुए प्रशासन ने निर्माणदाई संस्थाओं के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है.
दरअसल देहरादून में इन दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़कों पर तमाम तरह की कार्यदाई संस्थाएं अपनी मनमर्जी और हीलाहवाली से निर्माण कार्य कर रही हैं. जिसके कारण चौराहों पर यातायात बाधित हो रहा है और आम नागरिकों को जाम के झाम से घंटों जूझना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने एक तय समयावधि के अनुसार सभी निर्माणदाई संस्थाओं को ट्रैफिक पुलिस से आपसी सामंजस्य बनाने पर जोर दिया है. ताकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के दौरान शहर की आम जनता को आवाजाही करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.