उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुले बाजार से बीज खरीदने वाली एजेंसी और विभागों के खिलाफ होगी कार्रवाई - government agency

किसानों को बेहतर गुणवंता का बीज उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से खास शासनादेश जारी किया गया है.

seeds
बीज

By

Published : Dec 8, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 5:21 PM IST

देहरादून: प्रदेश के किसानों को बेहतर गुणवंता का बीज उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से खास शासनादेश जारी किया गया है. वहीं, शासनादेश के तहत खुले बाजार से बीज खरीदने वाली सरकारी एजेंसियों और सरकारी विभागों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उत्तराखंड सरकार ने जारी किया शासनादेश.

गौरतलब है कि इस तरह का शासनादेश लाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है. सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया की उत्तराखंड सरकार की तरफ से किसानों को बेहतर बीज उपलब्ध कराने के मकसद से यह शासनादेश जारी किया गया है. इसमें साफ तौर पर यह निर्देशित किया गया है कि प्रदेश की कोई भी सरकारी एजेंसी या सरकारी विभाग खुले बाजार से बीज नहीं खरीदेंगे.

बता दें कि प्रदेश की कोई भी सरकारी एजेंसी या सरकारी विभाग के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. वह बीज की खरीदारी सिर्फ पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय, टीडीसी और नेशनल सीड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से ही करेंगे. वहीं, ऐसा ना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:लोगों ने की विंटर लाइन फेस्टिवल मनाने की मांग, सालभर दिखता है खूबसूरत नजारा

बता देx कि प्रदेश में कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं, जब सरकारी एजेंसी और सरकारी विभागों से बीज खरीदने के बावजूद भी किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध नहीं हो पाया है. यहीं कारण है कि उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की सरकारी एजेंसी और सरकारी विभागों के लिए इस तरह का फरमान जारी किया है.

Last Updated : Dec 8, 2019, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details