उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दूसरे दिन भी शक्तिनहर किनारे अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा, 500 मकानों को किया गया ध्वस्त

विकासनगर में अवैध कब्जे पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही. दूसरे दिन शक्तिनहर के किनारे अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. यहां अभी तक 500 अवैध मकानों का ध्वस्तीकरण किया गया है.

Etv Bharat
दूसरे दिन भी शक्तिनहर किनारे अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा,

By

Published : Mar 20, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 7:18 PM IST

दूसरे दिन भी शक्तिनहर किनारे अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा

विकासनगर: शक्ति नहर किनारे अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी निगम का बुलडोजर चला. दूसरे दिन भी भारी पुलिस बल के बीच यूजेवीएनएल की जमीन से अवैध कब्जे हटाये गये. शक्तिनहर किनारे अभी तक 500 अवैध मकानों का ध्वस्तीकरण किया गया है. विभाग और प्रशासन की मौजूदगी में शक्ति नहर किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है.

उत्तराखंड जल विद्युत निगम की जमीन पर हुए अवैध कब्जे हटाने को करीब 600 परिवारों को नोटिस दिया गया था. डाकपत्थर ढलीपुर तक अवैध कब्जा धारियों ने यूजर पैनल की भूमि पर अवैध कब्जा किया था. जिसे हटाने के लिए आज भी भारी संख्या में पुलिस बल, जल पुलिस, एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई. कई थानों की पुलिस एसपी देहात के नेतृत्व में खुद मौके पर मौजूद रही. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले ही कुछ लोगों ने अपना सामान समेटना शुरू किया. डाकपत्थर से ढालीपुर तक शक्ति नहर किनारे से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए करीब 500 मकानों को टीम द्वारा ध्वस्त कर अतिक्रमण को हटाया गया.
पढे़ं-देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने किया हंगामा

उत्तराखंड जल विद्युत निगम डाकपत्थर द्वारा पुलिस व प्रशासन के साथ डाकपत्थर बैराज से ढलीपुर विद्युत गृह तक शक्ति नहर सर्विस रोड के किनारे पर स्थित उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड की सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाते हुए नहर के दोनों और पिछले 22 वर्षों से अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के मकानों और झोपड़ियों को हटाया गया. अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा नहर की बाईं तरफ अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के मकानों और झोपड़ियों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया.

अभियान के दौरान करीब 500 मकानों को टीम ने ध्वस्त किया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने में 6-7 जेसीबी, 6-7 ट्रैक्टरों का प्रयोग किया गया. अभियान के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी देहात के नेतृत्व में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए. पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा ऐतिहासिक रूप से कार्य करते हुए बिना किसी विरोध के अतिक्रमण को हटाया गया. अभियान के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी देखकर अतिक्रमणकारियों ने खुद ही सामान बाहर निकाल लिया. संपूर्ण अभियान की वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए निरंतर निगरानी की जा रही है.
पढे़ं-मार्च फाइनल के लिए आबकारी विभाग ने कसी कमर, 10 दिन में 300 करोड़ की वसूली का रखा टारगेट

उत्तराखंड जल विद्युत निगम के डीजीएम हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने कहा करीब 500 अतिक्रमण से बनाए मकानों का ध्वस्तीकरण किया गया है. बारिश के चलते अतिक्रमण हटाने का कार्य रोका गया है. बारिश रुकते ही अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 20, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details