देहरादून:नैनीताल हाई कोर्ट की सख्ती के बाद उत्तराखंड पुलिस छोटे मामलों के निस्तारण में युद्ध स्तर पर जुटी है. पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत पूरे राज्य में लगभग 40 हजार शूद्र (छोटे) आपराधिक मामलों के कोर्ट समन और वारंट तामील कराए हैं. अब महज पांच फीसदी ही समन-वारंट शेष रह गये हैं.
बता दें कि पिछले दिनों नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा संज्ञान लेते हुए पूरे उत्तराखंड में छोटे स्तर पर लंबित चल रहे लगभग एक लाख शूद्र (छोटे) अपराधिक मामलों के निस्तारण को लेकर पुलिस विभाग व सभी जिला कोर्ट को आदेश दिए गए थे, ताकि कोर्ट में संगीन व गंभीर अपराधों के मामलों को समय देकर निपटाया जा सके. हाई कोर्ट के सख्त दिशानिर्देश के बाद पुलिस विभाग पूरे राज्य में सभी तरह के छोटे लंबित चल रहे आपराधिक मामलों के निस्तारण की कार्रवाई में युद्ध स्तर से जुटा हुआ है.