उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाई कोर्ट की फटकार के बाद जागी उत्तराखंड पुलिस, छोटे मामलों को निपटाने का काम तेज - नैनीताल हाई कोर्ट न्यूज

नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड पुलिस शूद्र आपराधिक मामलों के निस्तारण में जुटी हुई है. पुलिस ने पिछले एक महीने में करीब 40 केस में वारंट और समन तामील किए हैं.

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय, petty criminal cases.

By

Published : Aug 9, 2019, 9:00 AM IST

देहरादून:नैनीताल हाई कोर्ट की सख्ती के बाद उत्तराखंड पुलिस छोटे मामलों के निस्तारण में युद्ध स्तर पर जुटी है. पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत पूरे राज्य में लगभग 40 हजार शूद्र (छोटे) आपराधिक मामलों के कोर्ट समन और वारंट तामील कराए हैं. अब महज पांच फीसदी ही समन-वारंट शेष रह गये हैं.

बता दें कि पिछले दिनों नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा संज्ञान लेते हुए पूरे उत्तराखंड में छोटे स्तर पर लंबित चल रहे लगभग एक लाख शूद्र (छोटे) अपराधिक मामलों के निस्तारण को लेकर पुलिस विभाग व सभी जिला कोर्ट को आदेश दिए गए थे, ताकि कोर्ट में संगीन व गंभीर अपराधों के मामलों को समय देकर निपटाया जा सके. हाई कोर्ट के सख्त दिशानिर्देश के बाद पुलिस विभाग पूरे राज्य में सभी तरह के छोटे लंबित चल रहे आपराधिक मामलों के निस्तारण की कार्रवाई में युद्ध स्तर से जुटा हुआ है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट कर आगरा सेंट्रल जेल लाए गए 70 कैदी

इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि राज्य के अलग-अलग जिलों में पुलिस के स्तर से भारी संख्या में वांरट और समन लंबित चल रहे थे, लेकिन अब इनकी तामीली होने से मुकदमों के निस्तारण में तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details