ऋषिकेश: 50 सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित कृष्णानगर के लोगों को अब सुविधाएं मिलने जा रही हैं. कृष्णा नगर कॉलोनी को निगम में शामिल करने की कवायद तेज हो गई है. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद निगम में प्रस्ताव पास करने के लिए शासन को भेज दिया गया है. इस उपलक्ष्य में कॉलोनी के लोगों ने महापौर का आभार व्यक्त करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
ऋषिकेश में कृष्णानगर नाम की एक ऐसी कॉलोनी थी जो न तो निगम में थी न ही ग्राम में. जिस कारण यहां रहने वाले परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे, लेकिन 2 दिसम्बर को ऋषिकेश में हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने निगम बोर्ड में कॉलोनी को निगम में शामिल करने के प्रस्ताव को शासन में पास करने का आश्वासन दिया.
कृष्णानगर के लोग इस घोषणा के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना था कि पिछले कई वर्षों से यहां रहने वाले लगभग 15 हजार की आबादी मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रही थी, जिसके बाद आज लोगों को उम्मीद जगी है.