उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

50 साल बाद कृष्णानगर के रहवासियों को जगी उम्मीद, मिलेंगी सुविधाएं

सीएम के आश्वासन के बाद कृष्णानगर को नगर निगम में शामिल करने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए प्रस्ताव को शासन में भेज दिया गया है.

rishikesh.
निगम में शामिल होगा कृष्णानगर.

By

Published : Dec 12, 2019, 9:59 PM IST

ऋषिकेश: 50 सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित कृष्णानगर के लोगों को अब सुविधाएं मिलने जा रही हैं. कृष्णा नगर कॉलोनी को निगम में शामिल करने की कवायद तेज हो गई है. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद निगम में प्रस्ताव पास करने के लिए शासन को भेज दिया गया है. इस उपलक्ष्य में कॉलोनी के लोगों ने महापौर का आभार व्यक्त करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया.

ऋषिकेश में कृष्णानगर नाम की एक ऐसी कॉलोनी थी जो न तो निगम में थी न ही ग्राम में. जिस कारण यहां रहने वाले परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे, लेकिन 2 दिसम्बर को ऋषिकेश में हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने निगम बोर्ड में कॉलोनी को निगम में शामिल करने के प्रस्ताव को शासन में पास करने का आश्वासन दिया.

निगम में शामिल होगा कृष्णानगर.

कृष्णानगर के लोग इस घोषणा के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना था कि पिछले कई वर्षों से यहां रहने वाले लगभग 15 हजार की आबादी मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रही थी, जिसके बाद आज लोगों को उम्मीद जगी है.

ये भी पढ़ें:12 दिसंबर : दिल्ली को भारत की राजधानी बनाने का एलान

ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाई ने बताया कि कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था निगम द्वारा की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि जो सुविधाएं नगर निगम के क्षेत्र के लोगों को मिलती हैं. वही, सुविधाएं कृष्णा नगर कॉलोनी के लोगों को मिलेंगी.

साथ ही उन्होंने बताया कि नगर निगम बोर्ड बैठक में सभी पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से इस क्षेत्र को निगम में शामिल करने का प्रस्ताव पास किया गया था, जिसके बाद ये प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. जैसे ही शासन से शासनादेश आएगा, उसके बाद इस क्षेत्र को निगम में शामिल कर दिया जाएगा. साथ ही यहां पर लोगों की मूलभूत सुविधाएं भी शुरू हो जाएंगी, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि निगम के द्वारा यहां पर अभी से ही सफाई, लाइट, शौचालय जैसी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details