उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार - मसूरी में पर्यटकों की भीड़ से यातायात में समस्या

मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं एसपी ट्रैफिक स्वप्न कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है.

traffic
traffic

By

Published : Jun 27, 2021, 9:32 AM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी में घूमने के लिए एक से एक शानदार जगहें हैं. जिससे देखने के लिए हमेशा ही पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. लेकिन पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं एसपी ट्रैफिक स्वप्न कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है.

मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण कई जगह जाम की स्थिति भी पैदा हुई है. कई लोगों द्वारा बेतरतीब तरीके से सड़क किनारे गाड़ियों को पार्क किया गया. जिसको पुलिस द्वारा क्रेन से उठाकर हटाया गया. एसपी ट्रैफिक स्वप्न कुमार ने बताया कि मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

मसूरी से यातायात को व्यवस्थित करने के लिए एक्शन प्लान भी तैयार किया गया है. इसके तहत मसूरी के विभिन्न संपर्क मार्गों को भी इस्तेमाल करके ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है. जिससे मसूरी में आने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. उन्होंने बताया कि मसूरी क्षेत्र में वीकेंड पर भारी संख्या में बाहरी पर्यटकों के आने के कारण व यातायात की समस्या को देखते हुए मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

जिसमें यातायात पुलिस बल के रूप में 3 उप निरीक्षक, 10 आरक्षी , 5 महिला आरक्षी, एक उप निरीक्षक यातायात, तीन यातायात आरक्षी, डेढ़ सेक्शन पीएसी व इंटरसेप्टर वाहन को उपलब्ध कराया गया है. जिनको मसूरी के विभिन्न स्थानों और यातायात प्रभावित स्थानों पर तैनात किया गया है.

उन्होंने बताया कि मसूरी में यतायात को सुचारू रखने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. मसूरी में पुलिस द्वारा माल रोड़ और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चस्पा चालान कर जुर्माना किया गया. मसूरी देहरादून मार्ग पर मसूरी झील व कोलूखेत और पानी बैंड के आसपास यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों और रैश ड्राइविंग करने वालों के एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान व जुर्माना किया गया. साथ ही सड़क किनारे शराब पीने वाले और हुंडदंग मचाने वाले लोगों के चालान किए गए.

इसके अतिरिक्त मसूरी पुलिस द्वारा बिना मास्क पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने वालों का भी चालान किया गया है. कोविड-कर्फ्यू के दृष्टिगत उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के निर्देशों का अनुपालन कराया गया.

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

  • बिना मास्क के चालान 5, जुर्माना 2,500 रुपये.
  • सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के चालान 20, जुर्माना 2,000 रुपये.
  • एमवी एक्ट के उल्लंघन के चालान 16, जुर्माना 8,000 रुपये.
  • 145 वाहनों पर चस्पा चालान की कार्रवाई की गई.
  • एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई 20, जुर्माना 10,000 रुपये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details