देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. देहरादून जिले में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के साथ नशा तस्करों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने नशे की तस्करी के मामले में एक महिला सहित दो तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है. वहीं दोनों को जिलाबदर करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी.
उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में उन्होंने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. साथ ही लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई करने को कहा था. ताकि चुनाव में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो.