देहरादून: शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग (Over rating on liquor shops) के खिलाफ आबकारी विभाग अभियान (Dehradun Excise Department) चलाए हुए है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की. ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान के तहत टीम ने मसूरी में बीयर की बोतल पर 60 रुपए की ओवर रेंटिग पर 60 हजार और लंढोर स्थित शराब की दुकान पर 20 रुपए ओवर रेटिंग पर 60 हजार रुपए का चालान किया.
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार (Dehradun DM R Rajesh Kumar) के निर्देश पर जिले में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत पर अभियान चलाया जा रहा है. अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दुकानों में बैनर और फ्लैक्स लगाने के साथ ही शराब की ओवर रेटिंग करने व बैनर पोस्टर चस्पा न करने वाली दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है. आबकारी विभाग के टीम द्वारा मसूरी में आवंटित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया.