ऋषिकेश:अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) के बाद हत्यारोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया. जिसके बाद तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी मामले को लेकर एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार से बात की गई. जिसमें एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार ने बुलडोजर चलाने या ध्वस्तीकरण को लेकर कोई प्रशासनिक आदेश नहीं दिया गया था. उन्होंने कहा मामले में डीएम के आदेश के बाद जांच की जा रही है.
एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार ने कहा बीते दो दिनों से प्रशासन की टीम लगातार अवैध होटल और रिजॉर्ट पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज एसडीएम यमकेश्वर की अगुवाई में मानकों के विरुद्ध संचालित हो रहे तीन रिजॉर्ट को सील (action on illegal resort ) कर दिया है, जबकि कई और रिजॉर्ट की पड़ताल भी प्रशासनिक टीम कर रही है.
रविवार को यमकेश्वर एसडीएम प्रमोद कुमार ने गंगा भोगपुर क्षेत्र में संचालित कहीं रिजॉर्ट की जांच की. इस दौरान उन्होंने नियमों की अनदेखी पर तीन रिजॉर्ट को सील किया, जबकि कई और रिजॉर्ट की पड़ताल भी प्रशासनिक टीम कर रही है.