उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूल, मुख्य शिक्षा अधिकारियों पर होगी कार्रवाई - without recognition school

उत्तराखंड राज्य में सैकड़ों की संख्या में बिना मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं. जिन पर कार्रवाई करने को लेकर शासन ने प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षक और शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दे चुके है.

school department
स्कूलों पर कार्यवाही

By

Published : Dec 10, 2019, 10:14 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड राज्य में सैकड़ों की संख्या में बिना मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं. जिन पर कार्रवाई करने को लेकर शासन ने प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षक और शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दे चुके हैं. वहीं, शिक्षा विभाग ने प्रदेश के करीब 1,500 स्कूलों को मान्यता प्राप्त कागजात दिखाने के लिए नोटिस भेजे हैं.

नोटिस जारी कर शिक्षा विभाग ने दी चेतावनी.

वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी अब बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई नहीं करती है तो उन पर ही कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूल पर कार्रवाई की प्रक्रिया पर खुद शासन कड़ी नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें:नैनीताल: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के तैयारी में जुटा प्रशासन, हेल्पलाइन नंबर किया जारी

जानकारी देते हुए शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि बिना मान्यता प्राप्त के स्कूलों का संचालन बड़ी चिंताजनक है. ऐसे में मुख्य शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों के खिलाफ नोटिस देने का आदेश दिया गया है. लेकिन नोटिस की प्रक्रिया के बाद और बिना मान्यता के स्कूल के पाए जाने पर यदि विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो मुख्य शिक्षा अधिकारी पर ही कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details