देहरादून:उत्तराखंड राज्य में सैकड़ों की संख्या में बिना मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं. जिन पर कार्रवाई करने को लेकर शासन ने प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षक और शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दे चुके हैं. वहीं, शिक्षा विभाग ने प्रदेश के करीब 1,500 स्कूलों को मान्यता प्राप्त कागजात दिखाने के लिए नोटिस भेजे हैं.
वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी अब बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई नहीं करती है तो उन पर ही कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूल पर कार्रवाई की प्रक्रिया पर खुद शासन कड़ी नजर बनाए हुए है.