मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. पुलिस लगातार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, मसूरी में पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन कर बेवजह बाहर घूमने वाले 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि लगातार चेताने के बाद भी लोग कोरोना नियमों व कंटेनमेंट जोन के लिए निर्धारित सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें लंढौर बाजार में एक व्यक्ति के द्वारा कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन व सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन न करते हुए अपनी परचून की दुकान को निर्धारित समयावधि के उपरांत खोलकर सामान की बिक्री की गई. उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है.