उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में नॉनवेज डिलीवर करने पर प्रशासन सख्त, Zomato पर होगी कार्रवाई - हरिद्वार में नॉनवेज

धर्मनगरी हरिद्वार में खुलेआम नॉनवेज परोसे जाने का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

zomato पर कार्रवाई के निर्देश

By

Published : Aug 29, 2019, 8:49 AM IST

Updated : Aug 29, 2019, 9:07 AM IST

देहरादून: हरिद्वार जिले में नॉनवेज परोसने वालों के खिलाफ अब हरिद्वार प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ईटीवी भारत ने हरिद्वार में नॉनवेज परोसे जाने की खबर दिखाई थी. जिसके बाद प्रशासन ने भविष्य में ऐसा करने पर ऑनलाइन भोजन कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दरअसल, धर्मनगरी हरिद्वार में मांस और मदिरा बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. बावजूद इसके ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली भोजन कंपनियों के जरिए नॉनवेज सप्लाई किया जा रहा है. ताजा मामला जोमैटो से जुड़ा हुआ है. जिसमें जोमैटो की तरफ से हरिद्वारा में गंगा किनारे स्थित एक इलाके में नॉनवेज डिलीवर किया गया.

हरिद्वार एडीएम हरवीर सिंह

पढे़ं-उत्तरकाशी आपदाः 'मौत' के चुंगल से कैसे बच निकले थे राजेंद्र चौहान, सुनिए आपबीती...

वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद एडीएम हरिद्वार हरवीर सिंह ने संबंधित ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के खिलाफ नोटिस जारी करने की बात कही है. साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया.

Last Updated : Aug 29, 2019, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details