विकासनगर: पछवादून क्षेत्र में लगातार अवैध खनन को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 21 खनन वाहनों को सीज किया है. दरअसल, दछवादून क्षेत्र में अवैध खनन की वजह से लगातार पुलिस की किरकिरी हो रही थी. हिमाचल से सैकड़ों की संख्या में लगातार उत्तराखंड में खनन सामग्री को लेकर डंपरों की लाइन लगी रहती है. जिससे देर रात सड़क जाम भी हो जाया करता है. पुलिस की लगातार कोशिश के बावजूद भी खनन माफिया चकमा देकर रात में अवैध खनन से भरे डंपर दौड़ते नजर आते है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए सभी प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दिया है. साथ ही रात में खनन पर रोक लगाने के लिए संबंधित थाना क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के भी निर्देश दिया है. कोतवाली विकास नगर पुलिस ने रात में अलग-अलग टीमें बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस टीम को पांवटा हिमाचल प्रदेश की तरफ से देहरादून की ओर आ रहे ट्रक-डंपर को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान डंपर में खनन सामग्री मिला. वाहनों में अनियमितता पाये जाने पर 21 खनन वाहनों को सीज कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:Haldwani Fraud: इंश्योरेंस कंपनियों का फर्जीवाड़ा, कमर्शियल वाहनों का टू व्हीलर के नाम पर बीमा