देहरादूनःउत्तराखंड में अवैध खनन की खबरें आम हो गई है. सूबे में जमकर नदियों का सीना चीरा जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन बड़ी संख्या में अवैध खनन में संलिप्त वाहन पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला डोईवाला क्षेत्र से सामने आया है. जहां खनन सामग्री से भरे चार वाहनों को पकड़ा है.
दरअसल, डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने चार वाहनों को अवैध खनन सामग्री के परिवहन करते हुए पकड़ा है. साथ ही वाहनों को सीज कर दिया है. इसके अलावा करीब 1 लाख 80 हजार रुपए का अर्थदंड भी वसूला है. वहीं, खनन सामग्री की कीमत से दोगुना जुर्माना भी लगाया है. छापेमारी के दौरान टीम ने इन वाहनों को सहारनपुर से उप खनिज कच्चा माल (रेत) लाते हुए पकड़ा.