देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में केंद्र की बीजेपी सरकार की कार्रवाई को बदले की कार्रवाई करार दिया है. कहा कि मोदी सरकार सत्ता में बैठकर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है और सीबीआई, ईडी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भी स्टिंग सामने आया था, लेकिन इसमें सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की जो कि सरकार का पक्षपात रवैया दर्शाता है.
प्रदेश मुख्यालय में पत्रतारवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इस प्रदेश में पूर्व सीएम हरीश रावत के विरोध में जिस तरह से केंद्र की सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है, वह निश्चित रूप से बदले की कार्रवाई है. कानून सभी के लिए एक समान होना चाहिए. प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि एक स्टिंग की सीबीआई जांच कर रही है तो दूसरे स्टिंग की जांच क्यों नहीं कराई जा रही है. कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्टिंग प्रकरण को विधानसभा से लेकर सड़क तक उठाया. लेकिन आज तक इस स्टिंग पर जांच तक नहीं बैठाई गई.