उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 बीघा जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, भारी पुलिस बल के बीच प्रशासन ने की कार्रवाई - doiwala encroachment on 15 bigha land

डोईवाला तहसील के अंतर्गत माजरी ग्रांट ग्राम सभा में सैकड़ों बीघा जमीन पर अतिक्रमण किया गया था. तहसील प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही है.

doiwala encroachment news
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : Nov 20, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 2:35 PM IST

डोईवाला:तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डोईवाला तहसील के अंतर्गत माजरी ग्रांट ग्राम सभा में जाखन नदी किनारे घेरी गई 15 बीघा जमीन से भारी पुलिस बल के बीच अतिक्रमण हटाया गया. तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि एक महिला द्वारा माजरी ग्रांट में नदी श्रेणी की जमीन पर झोपड़ियां डालकर कब्जा किया गया था, जिसे हटा दिया गया है.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई.

उन्होंने कहा कि जो कब्जा बच गया है, उसे भी जल्द ही हटा दिया जाएगा. ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि कुछ बाहरी तत्वों द्वारा 15 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था. अवैध कब्जे की शिकायत तहसील प्रशासन से की गई थी. तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके से अतिक्रमण मुक्त कराया.उन्होंने कहा कि इस जमीन को ग्रामीणों के लिये सही उपयोग में लाया जायेगा.

यह भी पढे़ं-हाईकोर्ट की सख्ती का असर, खटीमा में रात में शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

बता दें कि डोईवाला तहसील के अंतर्गत माजरी ग्रांट ग्राम सभा में सैकड़ों बीघा जमीन पर अतिक्रमण किया गया था. तहसील प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही है. कुछ समय पहले ही करोड़ों रुपये की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था और बृहस्पतिवार को भी प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

Last Updated : Nov 20, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details