देहरादूनःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर महीने में पिथौरागढ़ का दौरा करेंगे. जिसे लेकर अभी से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पीएम मोदी की पिथौरागढ़ दौरे को लेकर जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा. ताकि, तैयारी में कोई कोर कसर न रह जाए. उन्होंने सभी विभागों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अक्टूबर महीने में पिथौरागढ़ भ्रमण का कार्यक्रम है. जो राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन, सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, पुलिस, परिवहन विभाग, केंद्रीय संचार एजेंसियों समेत अन्य संबंधित विभागों को प्रभावी समन्वय बनाकर काम करना होगा.
एसीएस राधा रतूड़ी ने बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन और लोक निर्माण विभाग को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मार्गों की व्यवस्था को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने उरेडा को पीएम मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम ज्योली कोंग और आगे के उच्च दुर्गम स्थलों में सोलर विद्युत आपूर्ति के साथ पुख्ता इंतजामात करने को कहा.
ये भी पढ़ेंःअब भारत से कैलाश पर्वत के दर्शन करना होगा आसान, सितंबर तक पूरा होगा ये काम