देहरादून: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता देने और इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. खासतौर पर लोक निर्माण विभाग को राज्य भर की सड़कें गड्ढा मुक्त करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त दिया गया. साथ ही किसी कार्य में समस्या आने पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं. जिससे समस्या का निराकरण कर कार्य जल्द पूरा किया जा सके.
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को समय से पूरा किया जाए इसके लिए तमाम घोषणाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सामने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी कामों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक के दौरान खासतौर पर सड़कों के सुधारीकरण को लेकर बातचीत की गई. राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग को 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए. यानी अब लोक निर्माण विभाग के पास आने वाले 2 महीना के भीतर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की चुनौंती होगी.
पढ़ें-राज्यकर्मियों के अवकाश को लेकर शासनादेश जारी, जानिये किन नियमों से किसे मिलेगी छुट्टी