देहरादूनःदुनियाभर में रह रहे उत्तराखंड मूल के अप्रवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ने को लेकर राज्य सरकार ने 'उत्तराखंड अप्रवासी सेल' गठित करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत अप्रवासी सेल के संचालन को शुरू करने की कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में एसीएस राधा रतूड़ी ने सचिवालय में उत्तराखंड अप्रवासी सेल को जल्द शुरू करने को लेकर वर्किंग प्लान पर चर्चा किया. साथ ही उत्तराखंड मूल के अप्रवासियों का डेटाबेस तैयार करने के भी निर्देश दिए.
दरअसल, उत्तराखंड मूल के अप्रवासियों का डेटाबेस तैयार करने के लिए तमाम राज्यों, शहरों और विदेशों में बने संगठनों, एसोसिएशन एवं संस्थाओं की मदद ली जाएगी. वहीं, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि विश्वभर में रह रहे उत्तराखंड मूल के अप्रवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आगामी दिसंबर महीने में 8 और 9 तारीख को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से शुरू हो जाएगा. साथ ही इस समिट के दौरान देश विदेश में बेहतर कार्य करने वाले उत्तराखंड अप्रवासियों को सम्मानित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में खुला हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी का स्थानीय कार्यालय, CM धामी ने किया शुभारंभ