उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खबर का असर: व्हाट्सएप पर पलायन आयोग के नाम पर फर्जीवाड़ा मामले में जांच के आदेश - Fake in the name of escape commission

व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर पलायन आयोग के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ACS ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं.

acs-orders-inquiry-in-fake-case-in-the-name-of-migration-commission-by-creating-whatsapp-group
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पलायन आयोग के नाम पर फर्जीवाड़ा मामला

By

Published : Feb 11, 2021, 4:21 PM IST

देहरादून: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हाल ही में पलायन आयोग के नाम से ग्राम प्रधानों के साथ किए गए फर्जीवाड़े को लेकर ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने ग्राम विकास विभाग को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ACS ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि कुछ तथाकथित लोगों द्वारा व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर कई जिलों के ग्राम प्रधानों को एक फर्जी सरकारी योजना के संबंध में लाभ लेने के लिए फर्जी तरीके से लूटा जा रहा था. जिसमें पलायन आयोग के नाम पर फर्जी आईकार्ड और पलायन आयोग के अधिकारियों का इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने अपनी इन्वेस्टिगेशन में पाया कि पलायन आयोग में कुछ लोग इन नामों से संबंध रखते हैं, लेकिन आयोग द्वारा इसकी जानकारी छिपाई गई.

पढ़ें-जल प्रलयः जोशीमठ पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाते हुए. इसे लेकर जानकारी जुटाई. जिसका शासन ने भी संज्ञान लिया. अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. ग्राम विकास विभाग द्वारा पलायन आयोग से मांंगे जवाब को लेकर पलायन आयोग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके बाद पलायन आयोग के सदस्य सचिव ने उत्तरकाशी और टिहरी में अधिकारियों से संबंध में जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details