देहरादून: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हाल ही में पलायन आयोग के नाम से ग्राम प्रधानों के साथ किए गए फर्जीवाड़े को लेकर ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने ग्राम विकास विभाग को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि कुछ तथाकथित लोगों द्वारा व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर कई जिलों के ग्राम प्रधानों को एक फर्जी सरकारी योजना के संबंध में लाभ लेने के लिए फर्जी तरीके से लूटा जा रहा था. जिसमें पलायन आयोग के नाम पर फर्जी आईकार्ड और पलायन आयोग के अधिकारियों का इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने अपनी इन्वेस्टिगेशन में पाया कि पलायन आयोग में कुछ लोग इन नामों से संबंध रखते हैं, लेकिन आयोग द्वारा इसकी जानकारी छिपाई गई.