उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ACP की बेटी से ननदोई ने किया दुष्कर्म, ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप - कमिश्नर की बेटी का रेप

हल्द्वानी में असिस्टेंट कमिश्नर की बेटी ने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि जब दहेज उत्पीड़न की बात अपने ननदोई से कहने गई तो उसने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला.

haldwani kotwali police
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस

By

Published : May 8, 2022, 8:51 PM IST

हल्द्वानी:कोतवाली क्षेत्र की असिस्टेंट कमिश्नर की बेटी ने अपने डॉक्टर पति समेत ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और ननदोई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. पूरे मामले में कोतवाली पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

दरअसल, एक महिला ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी शादी 29 जून 2020 को नई दिल्ली निवासी एक डॉक्टर से हुई थी. शादी के समय उसके मायके वालों ने दहेज और उपहार भी दिए, लेकिन अब ससुराल वाले एक करोड़ रुपए और ऑडी कार की डिमांड कर रहे हैं.

पीड़ित महिला का कहना है कि जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद पति अप्राकृतिक संबंध का दबाव बनाने लगा. साथ ही आरोप लगाया कि सुसर और चचिया ससुर अश्लील हरकतें करने लगे. परिवार की इज्जत के खातिर महिला सब कुछ चुपचाप सहने लगी.

ये भी पढ़ेंःITBP जवान पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर जब ननदोई से बात की तो उसने 5 जनवरी 2021 को सहानुभूति दिखाने के बहाने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर डाला. साथ ही किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

असिस्टेंट कमिश्नर की बेटी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है. पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला के तहरीर पर पति, सास, ससुर, चचिया ससुर, ननदोई और ननद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details