देहरादून:राजधानी के पटेलनगर निवासी शादीशुदा एसिड अटैक पीड़िता को सखी वन स्टॉप सेंटर के कॉल सेंटर में नौकरी दी गई है. सेंटर में नौकरी पाने वाली पीड़िता को पहले किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया. वर्तमान में पीड़िता की ट्रेनिंग चल रही है.
पटेल नगर क्षेत्र की रहने वाली एसिड अटैक पीड़िता की शादी सहारनपुर में हुई थी. साल 2007 में ससुराल वालों ने पीड़िता के ऊपर एसिड फेंक दिया था, जिससे बाद उसका चेहरा झुलस गया था. सरकारों ने लगातार मुआवजा और पीड़ितों को मुख्यधारा में लाने के दावे तो किए, लेकिन कोई लाभ नहीं मिल सका.