उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः एसिड अटैक पीड़िता को कॉल सेंटर में मिली नौकरी - देहरादून में राजनीति

देहरादून के पटेलनगर निवासी एसिड अटैक पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर के कॉल सेंटर में नौकरी दी गई है.

acid-attack-victim
एसिड अटैक पीड़िता को कॉल सेंटर में मिली नौकरी

By

Published : Feb 12, 2020, 9:25 PM IST

देहरादून:राजधानी के पटेलनगर निवासी शादीशुदा एसिड अटैक पीड़िता को सखी वन स्टॉप सेंटर के कॉल सेंटर में नौकरी दी गई है. सेंटर में नौकरी पाने वाली पीड़िता को पहले किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया. वर्तमान में पीड़िता की ट्रेनिंग चल रही है.

पटेल नगर क्षेत्र की रहने वाली एसिड अटैक पीड़िता की शादी सहारनपुर में हुई थी. साल 2007 में ससुराल वालों ने पीड़िता के ऊपर एसिड फेंक दिया था, जिससे बाद उसका चेहरा झुलस गया था. सरकारों ने लगातार मुआवजा और पीड़ितों को मुख्यधारा में लाने के दावे तो किए, लेकिन कोई लाभ नहीं मिल सका.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: 84 ग्रोथ सेंटर के लिए मिला अप्रूवल, टाउनशिप के रूप में गांव होंगे विकसित

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कई एसिड अटैक पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा की थी. इनमें से कई को मुआवजा मिला, लेकिन पीड़िता इस मुआवजे से वंचित रह गई.

जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में एक एसिड अटैक पीड़िता को मुख्यधारा में लाया गया है. पीड़िता को पिछले सप्ताह नौकरी दी गई है. उसे डायल 181 में नियुक्ति दी गई है, फिलहाल पीड़िता की ट्रेनिंग चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details