डोइवाला: हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में एमडी की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर पर बीते 8 जून को एक सिरफिरे युवक ने एसिड अटैक कर दिया था. इस हमले से डॉक्टर गंभीर रूप से घायल से हो गया था. वहीं, आरोपी पुलिस को चकमा देकर कई दिनों से फरार चल रहा था, जिसे शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीते 8 जून को एमडी की पढ़ाई कर रहे एक डॉक्टर पर एक सिरफिरे युवक ने एसिड अटैक कर दिया. इस एसिड अटैक से एमडी की पढ़ाई कर रहा डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद आरोपी युवक पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था, जिसे डोइवाला पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.