विकासनगर: फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन बेचने के आरोप में फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पुलिस ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस क्षेत्राधिकारी उनियाल ने बताया कि मामला साल 2018 का है. आरोपी सुधीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ढालीपुर में स्थित 10 बीघा भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे धोखाधड़ी करके बेच दिया था. इस मामले में पुलिस सलमान, शमशाद, समीर और मकसूद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि पांचवीं गिरफ्तारी सुधीर मलिक के रूप में हुई है.