उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कॉलेज हॉस्टल के बाहर छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, एकतरफा प्यार में की थी वारदात - देहरादून वंशिका बंसल हत्याकांड

सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी से डी-फार्मा कर रही वंशिका बंसल की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं छात्रा की हत्या से राजधानी में सनसनी फैल गई थी. पुलिस के अनुसार ये हत्या एकतरफा प्यार में की गई थी.

Dehradun
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 12:25 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने हत्याआरोपी आदित्य तोमर को घेराबंदी कर देहरादून आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली है.
गौर हो कि ये पूरा मामला एकतरफा प्यार से जोड़कर देखा जा रहा है. छात्रा की हॉस्टल के बाहर सरेआम हत्या से हड़कंप मच गया था और आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था. आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर तलाश तेज कर दी थी. वहीं पुलिस ने हत्या आरोपी आदित्य तोमर को घेराबंदी कर देहरादून आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया है.

पढ़ें-देहरादून: कॉलेज हॉस्टल के बाहर छात्रा को दोस्त ने मारी गोली, एक तरफा प्यार का मामला

गौर हो कि छात्रा का नाम वंशिका बंसल (19 वर्षीय) था, जो सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज से डी-फार्मा कर रही थी. वंशिका फस्ट ईयर की छात्रा थी और हॉस्टल में रह रही थी. गुरुवार शाम को वो अपनी दोस्त के साथ किसी काम के लिए हॉस्टल से बाहर आई थी, तभी आरोपी छात्र ने तमंचे से उसे गोली मार दी थी.

Last Updated : Mar 4, 2022, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details