विकासनगर: थाना सेलाकुई में एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी. व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 16 जून को उसकी नाबालिग पुत्री को उत्तर प्रदेश के रामपुर-मुरादाबाद का रहने वाला एक युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया था. वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ अपहरण से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, एक व्यक्ति ने 16 जून को सन्नी नाम के युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी. व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि युवक यूपी के रामपुर-मुरादाबाद का रहने वाला है और वो उसकी नाबालिग बेटी को भगा ले गया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अपहरण और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को यूपी के रामपुर से ढूंढ लिया था, लेकिन युवक अभीतक फरार था. वहीं, आरोपी युवक अब पुलिस की गिरफ्त में है.