उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में दर्ज है मुकदमा - विकासनगर हिंदी समाचार

थाना सेलाकुई पुलिस ने अपहरण और पॉक्सो एक्ट में अभीतक वांछित चल रहे अभियुक्त को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है. युवक पर नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप लगा है.

vikasnagar
नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2021, 5:28 PM IST

विकासनगर: थाना सेलाकुई में एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी. व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 16 जून को उसकी नाबालिग पुत्री को उत्तर प्रदेश के रामपुर-मुरादाबाद का रहने वाला एक युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया था. वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ अपहरण से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, एक व्यक्ति ने 16 जून को सन्नी नाम के युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी. व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि युवक यूपी के रामपुर-मुरादाबाद का रहने वाला है और वो उसकी नाबालिग बेटी को भगा ले गया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अपहरण और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को यूपी के रामपुर से ढूंढ लिया था, लेकिन युवक अभीतक फरार था. वहीं, आरोपी युवक अब पुलिस की गिरफ्त में है.

ये भी पढ़ें: बादल फटने में जंगलों की आग का बड़ा रोल, गढ़वाल विवि-IIT कानपुर के अध्ययन में खुलासा

पुलिस उपनिरीक्षक रतन सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस की टीम ने अभियुक्त सन्नी को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त की उम्र 20 वर्ष है. उसका मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details