देहरादून: सिंडिकेट बैंक से आरोपी ने बंधक संपत्ति पर लाखों रुपयों का लोन लेकर बैंक से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. बैंक प्रबंधन द्वारा जांच करने के बाद प्रबंधक की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिंडिकेट बैंक सहस्त्रधारा रोड शाखा के बैंक मैनेजर अमित जुयाल ने शिकायत दर्ज कराई कि पंकज सिंह निवासी थानी गांव राजपूर ने सिंडिकेट बैंक से निर्माण के लिए 20 लाख का लोन लिया था. जिसके लिए पंकज सिंह ने विकास नगर स्थित अपनी एक संपत्ति को बैंक में बंधक रखा. लोन स्वीकृत होने के बाद जब बैंक प्रबंधन ने कागजातों की जांच की तो पता चला कि जो संपत्ति आरोपी ने बैंक में बंधक रखा है. उस संपत्ति से दूसरे बैंक से पहले भी लोन लिया गया है और वह संपत्ति दूसरे बैंक में बंधक रखी गई है.