ऋषिकेश: एक 15 साल की नाबालिग का अपहरण कर उससे दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने आरोपी को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. अब आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, 15 जुलाई को बेटी अपहरण को लेकर पिता ने शिकायत दी थी. जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने नाबालिग की बरामदगी के प्रयास तेज किए. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाबालिग को यूपी के अलीगढ़ से बरामद किया. मामले में पुलिस ने अपहरण के आरोपी को भी गिरफ्तार में करने में कामयाबी हासिल की.