देहरादून:स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट नेनाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में दोषी को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी पर 20 हजार का अर्थदंड लगाया है. वहीं कोर्ट ने कहा कि जुर्माना अदा न करने की दशा में आरोपी को छह माह का अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया जाएगा
बता दें कि 27अक्टूबर साल 2018 को डोईवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा 5 में पढ़ने वाली 10 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी कड़ी में पुलिस छात्रा की तलाश करते हुए उसे राजस्थान के बालिका गृह कोटा से बरामद किया था.
ये भी पढ़ें: मिशन 2022 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, काशीपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह