देहरादून:ऑनलाइन ठग (Online Fraud) अन्य राज्यों के लोगों को लगातार शिकार बना रहे हैं. इस बीच उत्तराखंड की आर्म्ड फोर्स (Armed Force of Uttarakhand) के हेड कांस्टेबल रामानंद शर्मा के साथ मेवात के ठगों ने करीब 83 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद हेड कांस्टेबल ने उत्तराखंड में मामला दर्ज कराया है. इस बीच उत्तराखंड पुलिस ने जुरहरा पुलिस के साथ दबिश दी, जहां पुलिस टीम ने एक आरोपी को जीराहेड़ा गांव से गिरफ्तार किया है.
जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मेवात के ठगों ने खुद को उत्तराखंड पुलिस हेडक्वार्टर का बाबू बताकर हेड कांस्टेबल रामानंद शर्मा से ऑनलाइन ठगी की थी. इसके बाद हेड कांस्टेबल ने उत्तराखंड के थाना पौड़ी गढ़वाल जिला पौड़ी गढ़वाल में मामला दर्ज कराया था.