देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध (sexual intercourse on the pretext) बनाने वाले फरार आरोपी को ऋषिकेश से गिरफ्तार (Accused arrested from Rishikesh) कर लिया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी पर 10 हजार का इनामी भी घोषित किया गया था.
बता दें, 13 अप्रैल 2022 को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी विपिन गुसाईं (निवासी अजबपुरकलां मूल निवासी ग्राम कंडीसौड, जनपद टिहरी गढ़वाल) ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद वो शादी से मुकर गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी ने हाईकोर्ट में भी गिरफ्तारी स्टे के लिए शरण ली, लेकिन कोर्ट ने उसे राहत नहीं दी. जिसके बाद से ही वो फरार था. उसके बाद 29 अगस्त को एसएसपी देहरादून ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया.
इसे भी पढ़ें-डेटिंग साइट से लड़की को फंसाया, फ्लैट में बुलाया और नशीला पानी पिलाकर किया रेप, अब गिरफ्तार
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर (SSP Dilip Singh Kunwar) ने बताया कि थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने आरोपी के टिहरी गढ़वाल के मूल पते पर भी कई बार टीम भेजकर दबिश दी, मगर उसकी कोई पता नहीं चला, जिस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई. आरोपी अपना फोन भी बंद रखता था. ताकि वो ट्रेस न हो पाए. इस दौरान वो अपने दोस्तों के मोबाइल फोन और सिम का प्रयोग करता था.
थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा एक विशेष टीम गठित कर इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए. मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि विपिन गुसाईं ऋषिकेश से बस के माध्यम से कहीं जाने की फिराक में है. जिस पर गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी विपिन को गिरफ्तार किया.