उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: धोखाधड़ी के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - dehradun news

पुलिस ने जन बंधन निधि प्राइवेट लिमिटेड में फर्जी पंजीकरण कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

accused arrested
धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 26, 2020, 7:37 AM IST

देहरादून:जन बंधन निधि प्राइवेट लिमिटेड में फर्जी पंजीकरण कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. थाना प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी को पश्चिम दिल्ली द्वारका भरत विहार से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ देहरादून सहित उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भी मुकदमा दर्ज है. बता दें कि, बीती 11 अगस्त 2019 को थाना प्रेमनगर के पास राहुल नेगी निवासी सुद्धौवाला ने जन बंधन निधि प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि कंपनी ने कई लोगों से पैसे दोगुने करने का लालच देकर करीब दो करोड़ की धोखाधड़ी की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संजीव यादव निवासी औरंगाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें:चमोली: नंदालोकजात यात्रा संपन्न, भक्तों ने की मां नंदा की पूजा

थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई थी. वहीं पुलिस टीम ने एसओजी की मदद से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details