उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन दिलाने के नाम पर सिपाही से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Dehradun PAC Constable Fraud News

पुलिस ने सिपाही को जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था.

Dehradun PAC Constable Fraud
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jul 21, 2021, 10:00 AM IST

देहरादून:थाना प्रेमनगर पुलिस ने पीएसी के एक सिपाही के साथ प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस एक साल से फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी, जिसे पुलिस ने कोविजय पार्क एक्सटेंशन से अरेस्ट किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

गौर हो कि 26 जून 2020 को राजेंद्र सिंह जोकि 40 पीएसी हरिद्वार में आरक्षक के पद पर तैनात है, उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि रामनरेश नौटियाल निवासी चंदेरी थाना पुरोला उत्तरकाशी द्वारा 2017 में सुद्धोवाला में एक प्लॉट दिखाया गया था. जिसके बाद एग्रीमेंट बनाकर तीन लाख कैश और 5,77000 रुपए का चेक राजेंद्र सिंह ने आरोपी को दिया था. लेकिन काफी समय बीत होने के बाद भी रामनरेश द्वारा प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की गई और रुपए वापस करने में भी टालमटोल करने लगा.

पढ़ें-18 लाख की 'हिमालयन वियाग्रा' के साथ दो गिरफ्तार, हिमाचल से ला रहे थे 'माल'

जिसके बाद राजेन्द्र सिंह ने रामनरेश के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया था. थाना प्रेमनगर प्रभारी धनराज बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी रामनरेश पिछले एक साल से लगातार फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ न्यायालय से धारा 82 की कार्रवाई भी कराई गई थी, लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामनरेश को विजय पार्क एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details