देहरादून:स्टार भारत चैनल के चर्चित टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' पर कॉपीराइट एक्ट उल्लंघन का आरोप लगा है. देहरादून के वकील व लेखक रूपनारायण सोनकर ने सीरियल के निर्माता पर उनके दो उपन्यासों से कंटेट चोरी करने का आरोप लगाया है. सोनकर का कहना है कि सीरियल की कहानी उनके उपन्यास 'डंक' और नाटक 'खल छल नीति' से संबंधित है.
जानकारी देते रूपनारायण सोनकर. रूपनारायण सोनकर ने देहरादून अपर जिला न्यायाधीश वाणिज्य कोर्ट में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 62 के तहत स्टार भारत टीवी चैनल के सीरियल 'निमकी मुखिया' के निर्माता जमा हबीब के खिलाफ सिविल वाद दायर किया. इस संबंध में अपर न्यायाधीश वाणिज्य विन्ध्याचल सिंह की अदालत ने स्टार भारत टीवी चैनल सीईओ जमा हबीब सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
पढ़ें-पति को था पत्नी के अवैध संबंध होने का शक, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट
देहरादून के अधिवक्ता व लेखक रूपनारायण सोनकर का कहना है कि उनके द्वारा साल 2007 व 2011 में लिखे गए दो उपन्यास 'डंक' और नाटक 'खल छल नीति' के अंश चोरी करके इस नाटक को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 'डंक' में एक चैप्टर 'प्रधानपति के कारनामे' है. कहानी में इसी के थीम, डायलॉग आदि लेखक के बिना अनुमति के धारावाहिक में प्रयोग किये गए हैं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के टीवी सीरियल प्रोड्यूसर जमा हबीब ने अपने टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' का प्रसारण कॉपीराइट का उल्लंघन करके किया है.
स्टार भारत टीवी चैनल के सीईओ और अन्य के खिलाफ जारी नोटिस. ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 3 पर भी लगाए थे कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप
रूपनारायण सोनकर ने इससे पहले भी चर्चाओं में रहे हैं जब उन्होंने बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की फिल्म कृष-3 की कहानी को लेकर भी आरोप लगाते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. सोनकर के मुताबिक उनके द्वारा लिखे गए उपन्यास 'सूअरदान' की कहानी के अंश इस्तेमाल कर कृष 3 फिल्म बनाई थी. इस मामले पर कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है.