देहरादून:उत्तराखंड में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम ठगी के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि इस तरह के मामलों पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दिया है, जिसके कारण ठगों का अब पुलिस से बचना भी मुश्किल हो रहा है. देहरादून पुलिस ने आज 7 जनवरी को एक ऐसे ही ठगी का खुलासा किया है, जहां जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति से 80 लाख रुपए की ठगी थी, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.
मामले का खुलासा देहरादून एसएसपी और डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर ने किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था, जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही थी, लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. हालांकि इस बार मुखबिर की सूचना पर सेलाकुई पुलिस ने आरोपी को विकास नगर कोतवाली के हरबर्टपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम वीरेंद्र थापा है. आरोपी मूल रूप से डोईवाला थाना क्षेत्र के हर्रावाला का रहने वाला है.
पढ़ें-'सरकारी वकील ही आरोपियों को बचा रहे', अंकिता भंडारी के पिता ने लगाए बड़े आरोप