देहरादून: द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगे यौन शोषण के आरोप में रोज नई-नई कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं. जिससे ये केस पुलिस के लिए और पेचीदा होता जा रहा है. बीजेपी विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने सोमवार के इस मामले पुलिस को एक और प्रार्थना पत्र दिया है. जिसने नए कयासों को जन्म मिल गया है. ऐसे में पुलिस की जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इस केस की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होगा.
विधायक नेगी की पत्नी रीता नेगी ने पुलिस को जो प्रार्थना पत्र दिया है, उसमें उन्होंने विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला को सुरक्षा देने की मांग की है. रीता नेगी के मुताबिक, महिला उनके पति को बदनाम करने के लिए राजनीतिक साजिश का शिकार हुई है. ऐसे में जो लोग उनके पति को बदनाम करने के लिए महिला का इस्तेमाल कर रहे हैं वे उसकी हत्या भी कर सकते हैं. पुलिस को इस मामले की अलग से जांच-पड़ताल करनी चाहिए, ताकि इस खेल के पीछे के लोगों का पता लग सके और सच्चाई सामने आ सके.
पढ़ें-विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप
रीता नेगी इससे पहले भी पुलिस को दो प्रार्थना पत्र दे चुकी हैं. पहले प्रार्थना पत्र में उन्होंने महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि महिला उनके पति से पांच करोड़ रुपए मांग रही है. वहीं, रविवार को भी उन्होंने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस मामले का पर्दाफाश होने पर महिला बच्ची को भी जान से मार सकती है. ऐसे में पुलिस उस बच्ची को सुरक्षा मुहैया कराने का कष्ट करे. बता दें कि महिला ने विधायक महेश नेगी पर आरोप लगाया है कि वे उसका पिछले दो साल से यौन शोषण कर रहे हैं. महिला की एक बच्ची भी है, जो विधायक नेगी की बेटी है. महिला अपने आरोपों को पुख्ता करने के लिए डीएनए टेस्ट के लिए भी तैयार है.