उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP MLA यौन शोषण मामला: पेचीदा हुआ केस, अब विधायक की पत्नी ने उठाया ये कदम - देहरादून न्यूज

इस मामले में पुलिस को दोनों तरफ से अभीतक चार तहरीर मिल चुकी है. जिनके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है.

BJP MLA यौन शोषण मामला
BJP MLA यौन शोषण मामला

By

Published : Aug 17, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 10:55 PM IST

देहरादून: द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगे यौन शोषण के आरोप में रोज नई-नई कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं. जिससे ये केस पुलिस के लिए और पेचीदा होता जा रहा है. बीजेपी विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने सोमवार के इस मामले पुलिस को एक और प्रार्थना पत्र दिया है. जिसने नए कयासों को जन्म मिल गया है. ऐसे में पुलिस की जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इस केस की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होगा.

BJP MLA यौन शोषण मामला

विधायक नेगी की पत्नी रीता नेगी ने पुलिस को जो प्रार्थना पत्र दिया है, उसमें उन्होंने विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला को सुरक्षा देने की मांग की है. रीता नेगी के मुताबिक, महिला उनके पति को बदनाम करने के लिए राजनीतिक साजिश का शिकार हुई है. ऐसे में जो लोग उनके पति को बदनाम करने के लिए महिला का इस्तेमाल कर रहे हैं वे उसकी हत्या भी कर सकते हैं. पुलिस को इस मामले की अलग से जांच-पड़ताल करनी चाहिए, ताकि इस खेल के पीछे के लोगों का पता लग सके और सच्चाई सामने आ सके.

पीड़िता का शिकायती पत्र.

पढ़ें-विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप

रीता नेगी इससे पहले भी पुलिस को दो प्रार्थना पत्र दे चुकी हैं. पहले प्रार्थना पत्र में उन्होंने महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि महिला उनके पति से पांच करोड़ रुपए मांग रही है. वहीं, रविवार को भी उन्होंने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस मामले का पर्दाफाश होने पर महिला बच्ची को भी जान से मार सकती है. ऐसे में पुलिस उस बच्ची को सुरक्षा मुहैया कराने का कष्ट करे. बता दें कि महिला ने विधायक महेश नेगी पर आरोप लगाया है कि वे उसका पिछले दो साल से यौन शोषण कर रहे हैं. महिला की एक बच्ची भी है, जो विधायक नेगी की बेटी है. महिला अपने आरोपों को पुख्ता करने के लिए डीएनए टेस्ट के लिए भी तैयार है.

बता दें कि महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि विधायक महेश नेगी ने 2016 में उसकी मां का इलाज करवाने के साथ-साथ पारिवारिक मदद के नाम पर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया था. महिला का आरोप है कि विधायक उसे कई बार नैनीताल, मसूरी, दिल्ली और नेपाल भी लेकर गए थे, जहां विधायक ने उसके साथ कई बार धमकी देते हुए रेप किया.

पढ़ें-बीजेपी विधायक पर यौन शोषण का आरोप, कांग्रेस ने कहा- MLA को खुद इस्तीफा देना चाहिए

महिला का आरोप है कि उसकी एक बच्ची है, जो विधायक नेगी की बेटी है, लेकिन विधायक उसको अपना नाम नहीं देना चाहते. इसीलिए विधायक और उनकी पत्नी ने उस पर झूठा ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करवाया है.

डीआईजी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस मामले में अभीतक उन्हें चार तहरीर मिली है. पुलिस सभी तहरीरों को सम्मिलित कर जांच का दायरा बढ़ा रही है. पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर ही मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य और सबूत सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 17, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details