देहरादून: यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी को देहरादून फैमिली कोर्ट ने पेश होने के लिए अगली तारीख 17 मार्च 2021 दी है. दरअसल, पीड़ित महिला ने अपने बच्चे के भरण पोषण खर्चे के लिए फैमिली कोर्ट में विधायक के खिलाफ याचिका दी थी. मामले में विधायक पक्ष को 17 फरवरी को देहरादून पारिवारिक कोर्ट में हाजिर होकर अपना जवाब दाखिल करना था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत विधायक महेश नेगी के कोर्ट में हाजिर नहीं होने के कारण अदालत ने अगली तारीख 17 मार्च 2021 दी है.
ये भी पढ़ेंं:लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी थी मुश्किल, अब रिक्शे की मरम्मत को हैं लाचार
पीड़िता ने फैमिली कोर्ट में दायर किया था केस
पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया कि देहरादून फैमिली कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 125 के तहत नवजात बच्चे के भरण-पोषण को लेकर विधायक के खिलाफ महिला ने केस दाखिल किया है. पीड़ित महिला के आरोप के मुताबिक, उसके नवजात बच्चे के पिता विधायक महेश नेगी हैं. ऐसे में इसी दावे पर परिवारिक कोर्ट में केस फाइल किया गया है.
डीएनए सैंपल मामले में 27 मार्च की तारीख मुकर्रर
पीड़ित महिला के नवजात बच्चे के साथ डीएनए मैच मामले में पहले से ही देहरादून CJM कोर्ट में बीजेपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ केस चल रहा है. इस मामले में सीजेएम की तरफ से आगामी 27 मार्च 2021 को विधायक को कोर्ट में डीएनए सैंपल के लिए हाजिर होने की तारीख मुकर्रर की गई है.
हालांकि, इससे पहले भी दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में विधायक को डीएनए सैंपल के लिए देहरादून CJM कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन इस मामले में उच्चतम न्यायालय से विधायक को स्टे मिलने के कारण वह दोनों ही तारीख में कोर्ट नहीं पहुंचे. ऐसे में एक बार फिर आगामी 27 मार्च 2021 को कोर्ट में हाजिर होने की तारीख दी गई है.