देहरादून: राजपुर में एक स्टोर व्यापारी से मामूली विवाद में उत्तराखंड पुलिस (IRB) जवान ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जानलेवा हमला कर फरार हो गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने IRB जवान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल, तीन कारतूस और एक खोखा बरामद किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आया जवान नितिन लोहान (29 वर्षीय) आईआरबी द्वितीय हरिद्वार में आरक्षी जवान है. वर्तमान में वह देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित अभियोजन निदेशालय में सुरक्षा गार्ड में तैनात था. पुलिस ने खुलासा किया कि आईआरबी जवान मूल रूप से लिब्बरहेरी, थाना मंगलूर, जनपद हरिद्वार का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि आईआरबी पुलिस जवान शुक्रवार लगभग 10:25 बजे मसूरी डायवर्जन के पास डक स्टोर में सामान लेने के लिए गया. स्टोर से बाहर आते समय नितिन एक प्लॉट पर लघुशंका करने लगा. इसी दौरान स्टोर के बाहर गाड़ी पर बैठे व्यापारी पुनीत खरोरा और उसके साथियों से नितिन द्वारा लघुशंका करने को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद पुनीत और उसके साथियों ने आईआरबी जवान के साथ हाथापाई शुरू कर दी.