उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोर्ट से फरार हुआ आरोपी, पुलिस महकमे के छुड़ाए पसीने - देहरादून कोर्ट से फरार हुआ आरोपी

देहरादून में एक आरोपी ने पुलिस महकमे के जमकर पसीने छुड़ा दिए. कोर्ट में पेशी के लिए जाते समय आरोपी फरार हो गया. जिसे बमुश्किल गिरफ्तार किया गया.

dehradun news
आरोपी

By

Published : Feb 11, 2020, 10:53 PM IST

देहरादूनः अवैध खुखरी के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी को पुलिस टीम न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रही थी. तभी आरोपी मौका पाकर सिपाही को धक्का मारकर फरार हो गया. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आनन-फानन में टीम गठित की गई. वहीं, काफी तलाश के बाद आरोपी शास्त्री नगर में हत्थे चढ़ा. आरोपी इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में जेल जा चुका है.

बता दें कि कोतवाली पुलिस ने बीते 10 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में अवैध खुखरी के साथ आरोपी शानू को सिंघल मंडी लक्की बाग से गिरफ्तार किया था. जिसे मंगलवार को कॉन्स्टेबल नवीन कुमार और होमगार्ड राजकुमार की कस्टडी में सीजीएम कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. तभी कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान आरोपी शानू ने सिपाही से अपना हाथ छुड़ाया और धक्का देकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंःनेपाल से 10 लाख के चाइनीज पटाखे ला रहा था तस्कर, ऐसे आया पकड़ में

आरोपी के फरार होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देहरादून की सभी सीमाएं सील कर दी गई. इतना ही नहीं सभी थानों में व्हाट्सएप के माध्यम से आरोपी शानू की फोटो सर्कुलेट कर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. चेकिंग के लिए देहरादून के सभी बैरियरों के साथ-साथ चीता पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी होटल, ढाबा, गली, मोहल्लों और संभावित स्थानों पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए.

उधर, एसपी सिटी के नेतृत्व में सभी थानावार पुलिस टीमों का गठन कर ऑटो, रिक्शा, सिटी बस विक्रम और सभी प्रकार के सवारी वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. आखिरकार आरोपी शास्त्री नगर क्षेत्र में गिरफ्त में आया.

ये भी पढ़ेंःएक हत्यारा जो 32 साल से दे रहा था चकमा, ऐसे आया पकड़ में

कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि आरोपी पहले भी थाना बसंत विहार और थाना पटेल नगर से एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में जेल जा चुका है. उधर, कोर्ट से पेशी के दौरान भागने के आरोप में कॉन्स्टेबल नवीन कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details